Title

कमांड एरिया में बिजली की स्थिति अत्यंत खराब : अजय मारू



Date : 22-12-2021

रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने राज्य सरकार से बिजली आपूर्ति एवं विभाग की स्थिति में सुधार लाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में बिजली की स्थिति विशेषकर कमांड एरिया में अत्यंत खराब है। कोडरमा, हजारीबाग सहित अन्य स्थानों पर बिजली की आपूर्ति अनियमित है। श्री मारू ने कहा हैकि कई क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। नए डिजिटल मीटर लगाने वाले उपभोक्ता सबसे ज्यादा परेशान है। उन्हें मीटर लगाने के बाद भी बिल नहीं मिल रहा है। ऐसे उपभोक्ता बार-बार बिजली ऑफिस की चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा की बिजली शुल्क की वसूली भी लगभग नहीं के बराबर है जिसके कारण सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है। कुछ क्षेत्रों में विद्युत बिलिंग के लिए नई कंपनी को जिम्मा दिया गया है लेकिन पुरानी कंपनी नई कंपनी को सॉफ्टवेयर नहीं प्रदान कर रहे हैं जिसके कारण डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। विद्युत विभाग का कहना है की नयी कंपनी नए सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है। अतः इसमें कुछ गड़बड़ी हो रही है। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि इसका खामियाजा उपभोक्ता क्यों भुगते? उम्मीद है कि बिजली विभाग इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करेगा।

News